
माता-पिता जीवित थे तब
उन्हें
अपमानित कर घर से बाहर किया
और अब
उनके मरने के बाद
उनकी तसवीर को देख
नीर बहाते उनकी ये संतानें
ऐसे कपूत संतानों को क्या कहें ?
तुम बचपन में जब लाचार थे तब
तुझे जिसने पाला वे माता-पिता
बुढापे में लाचार बने तब
उन्हें भी संभालने का
कर्तव्य निभाने जितना
योग्य तु भी बनना
कुत्ते पर हाथ फेरने वाले को
कुत्ता भी वफादार रहता है
क्या तुझ पर हाथ फेरने वाले माता-पिता को
वफादार रहने जितनी योग्यता तु नहीं रख सकता?
उन्हें
अपमानित कर घर से बाहर किया
और अब
उनके मरने के बाद
उनकी तसवीर को देख
नीर बहाते उनकी ये संतानें
ऐसे कपूत संतानों को क्या कहें ?
तुम बचपन में जब लाचार थे तब
तुझे जिसने पाला वे माता-पिता
बुढापे में लाचार बने तब
उन्हें भी संभालने का
कर्तव्य निभाने जितना
योग्य तु भी बनना
कुत्ते पर हाथ फेरने वाले को
कुत्ता भी वफादार रहता है
क्या तुझ पर हाथ फेरने वाले माता-पिता को
वफादार रहने जितनी योग्यता तु नहीं रख सकता?
No comments:
Post a Comment