Sunday, November 30, 2008

वोट पिपासु नेता

पांच बरस बाद आई मंत्री को जनता की याद
क्योंकि अब उन्हें चाहिए वोटों की बरसात

लोक सेवा कहां भाई ये वोटों के युद्ध
गुजरात में अब नहीं चलेगा मि. डेथ का कोई झूठ

90 हजार करोड के कर्ज में इन्होंने हमें दिया डुबोय
धनपतियों का रखते खयाल कि उन्हें न घाटा होय

विगत वर्ष भी हो गये थे वोट लेकर ये फरार
कर रहे है अब बिनती जनता से बारंबार

जालसाजों की साजिश से कांप रहा गुजरात
इसीलिए हम नहीं सो पाते है चैन की कोई रात

इन मौत के सौदागरों को हम सबक सिखायेंगे
हम इसके लिए मरकर भी वापस आयेंगे

चारों और अधम है छाया ये देखो काली रात
फिर कैसे होगी गुजरात में सुख की बरसात

खोटा सिक्का कही नहीं चलता कहती थी मेरी मां
गुजरात का हर बच्चा कहता मि. डेथ अब तू जा

नाना कहा करते थे सोने की चिडिया भारत देश
सोना ले गए अंगरेज बस चिडिया रह गई शेष

इसलिए ही यारों मैंने बदला अपना भेष
सच कहनेवाली चिडिया का है यही संदेश

सच्चाई की कभी हुई नहीं है हार
हम सब मिलकर बनायेंगे नई सरकार

जय हिंद

No comments: