Sunday, November 30, 2008

वोट बैंक की राजनीति

जो गुजरात की जनता को झूठ समझा सके उसका नाम है ‘मोदी’
जनतंत्र के लिए मुसीबत बन गई है इस हिटलर की तानाशाही

जो अपने स्वार्थ की खातिर बना दे गधे को भी बाप
अपना काम निपटाकर जो बाद में उसे मार दे लात

हिन्दू भक्त कहलाने वाले क्यों बंद नहीं करा सके मस्जिदों के बांग
अब हिन्दू बनने का नाटक छोडो अब नहीं चलेगा ये स्वांग

सोराबुद्दीन का मुद्दा उठाकर अपनी औकात दिखा दी
क्यों तुलसी प्रजापति का भाषण में नाम नहीं ?

सोराबुद्दीन आतंकी था तो क्यों जेल में सड रहा है वणझारा ?
मि. डेथ की दो मुंही बातों का जनता पे कोई असर नहीं है होने वाला

जनभावनाओं को भडकाने की चाल ना होगी अब कामयाब
देखना है अब आगे किसकी बातों में है सच्चाई का सैलाब

जनता के बीच बोलने के बजाय सुप्रीम कोर्ट में जाकर बोले ये मर्द
अगर मर्द है तो निभाये हिन्दू भक्त होने का अपना ये फर्ज

मि. डेथ से तो लाख दर्जे अच्छा है बुश अमरिका का
जो लादेन को चुनावी मुद्दों में नहीं है भुनाता

सबसे बडा आतंकी गुजरात में सिर्फ यही
आतंकवादी यही है, यही है, है यही

निर्माण की दिशा में अब न विनाश होंगे
आज हमने यह कहा कल लोग सब कहेंगे

जय हिंद

No comments: