खुद को शिक्षित
मानने वाले लोगों से
क्या मुझे
इस प्रश्न का उत्तर मिलेगा?
कि आपने पैसे से शिक्षा खरीदी है,
या शिक्षा से पैसा बनाया है?
यह देश तो ज्ञान बांटने के बावजूद
पैसा न लेनेवाले पंडितों का है
इसमें डोनेशन से ज्ञान खरीदने वाले,
कहां से घुसे?
Friday, April 17, 2009
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
1 comment:
आपने बहुत अच्छा सवाल ऊठाया है, पर ये सारा खेल पाश्चात्य संस्कृति की मेहरवानी ना कहें तो क्या कहें?
रामराम.
Post a Comment