Friday, April 17, 2009

शिक्षा की खरीदी

खुद को शिक्षित
मानने वाले लोगों से
क्या मुझे
इस प्रश्न का उत्तर मिलेगा?
कि आपने पैसे से शिक्षा खरीदी है,
या शिक्षा से पैसा बनाया है?
यह देश तो ज्ञान बांटने के बावजूद
पैसा न लेनेवाले पंडितों का है
इसमें डोनेशन से ज्ञान खरीदने वाले,
कहां से घुसे?

1 comment:

ताऊ रामपुरिया said...

आपने बहुत अच्छा सवाल ऊठाया है, पर ये सारा खेल पाश्चात्य संस्कृति की मेहरवानी ना कहें तो क्या कहें?

रामराम.