कभी मुश्किल बन जाती मुश्किल है मंजिल भी हो जाती मुश्किल है खुद हमारे पदचिन्ह हमारी मुश्किल बन जाते है सभी मानते है कि मंजिल होती है मुश्किल लेकिन पहले बाधाएं ही मुश्किल बन जाती है
नाना कहा करते थे सोने की चिडिया भारत देश... सोना ले गए अंग्रेज बस चिडिया रह गई शेष...इसीलिए ही यारों मैंने बदला अपना भेष... सच कहनेवाली चिडिया का है यही संदेश... सच पर सारी धरा टिकी है सच पर ही टिकता आकाश... सच ही दूंगी सच ही लूंगी सच ही रखूंगी अपने पास....
देश के प्रति प्रेम भी ईमान का एक हिस्सा होता है। हम अगर नीति विरुद्ध कार्य करते है तो इसका फल केवल हम तक सीमित नहीं रहता। अगर परिवार का सदस्य गलत करता है तो पूरा परिवार दु:खी होता है और देश का नेता गलत करता है तो पूरा देश दु:खी होता है। शूल मेरे पथ को नहीं थका सकते और न ही मुश्किलें पीछे हटा सकती है। जब पूरी दुनिया मेरे खिलाफ हो जायेगी तब भी मैं सत्य की तरह मजबूत रहूंगी, न्याय की तरह अटल रहूंगी। मैं बहानेबाजी नहीं करूंगी। एक इंच भी पीछे नहीं हटूंगी। कुछ आंधी-अंधड आयेंगे, तूफान बवंडर लायेंगे, लेकिन हम देश के इतिहास को बदल कर जायेंगे। जनता का हित सोचता है, वह राजा होता है। जो जनता का हित नहीं सोचता वह नेता होता है। जो जनता को बेवकूफ बनाता है, वह मंत्री होता है। जनता को जो ठगता है, वह प्रशासनिक अधिकारी होता है। जहां के लोग अपनी जन्मभूमि की रक्षा के लिए आहुति देने के लिये सदा तैयार रहते हों, वह देश कभी गुलाम नहीं हो सकता। लेकिन, जब मुल्क में रहने वाले आपस में ईंटें बजाने लगें, तो समझ लो, मुल्क गुलाम होने वाला है।
जय हिंद
No comments:
Post a Comment