Friday, April 17, 2009

देर हो गई

जीवन में हर काम में देर हो गई
सुबह जल्दी उठने में देर हो गई
दोपहर के भोजन में देर हो गई
स्टेशन पहुंचने में देर हो गई
ऑफिस पहुंचने में देर हो गई
मंदिर जाकर मत्था टेकने में देर हो गई
चाहे यह सब बोलो
लेकिन, मरने में देर हो गई
ऐसा कोई नहीं बोल पायेगा

3 comments:

अजय कुमार झा said...

nahin aisa katai nahin hai jay shree jee main aise kai logon ko jaantaa hoon jo apno kee upekshaa kaa is kadar shikaar hue ki keh pade ki marne mein ab bahut der ho rahee hai .

ताऊ रामपुरिया said...

मौत जिंदगी को एक पल नही देती और जिंदगी मौत को एक पल मे अपना सब कुछ देदेती है.

रामराम.

Jayshree varma said...

नमस्कार अजय जी और ताऊ जी.... मेरी कविता ‘देर हो गई’ पर आपने जो टिप्पणी की है उस बारे में मुझे कुछ कहना था.... आप तो मुझसे बडे है.... आदरणीय है.... कविता का मर्म है कि हम हर काम में देर करते है लेकिन मरने में देर क्यों नहीं करते.... जबकि मृत्यु ही सत्य है.... मृत्यु का संबंध मोक्ष से है.... लेकिन हम स्वार्थ में इतने अंधे हो गये है कि मृत्यु को स्वीकार करने से डरते है भागते फिरते है... और इसलिए कोई नहीं कहता कि मुझे मरने में देर हो गई....